बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- फोटो: एटीएम मनोरंजन: अस्थावां के एटीएम मनोरंजन कुमार को सम्मानित करते नालंदा के डीएम कुंदन कुमार। अस्थावां, निज संवाददाता। हाल ही में राजगीर में संपन्न हुए हीरो मेंस एशिया कप में उत्कृष्ट योगदान के लिए अस्थावां प्रखंड में पदस्थापित एटीएम (सहायक तकनीकी प्रबंधक) मनोरंजन कुमार को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है। इस सम्मान पर मनोरंजन कुमार ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि इससे उन्हें और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है। उनके सम्मानित होने पर बीएओ विनोद रविदास, बीएचओ कोमल कुमारी, पैक्स अध्यक्ष कर्मवीर कुमार समेत सुरेश प्रसाद, विकास कुमार, मोहन कुमार, नीलम कुमारी, रश्मि कुमारी, पवन कुमार, पिनु कुमार, रमेश कुमार और ब्रजभूषण कुमार ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...