गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, प्रशिक्षु शिक्षकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नोडल डॉ. मन्जर कमाल ने कहा कि कृषि और पर्यावरण एक-दूसरे के पूरक हैं। सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण के साथ आधुनिक एवं जैविक कृषि पद्धतियों को अपनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों, चार्टों और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों और भावी शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान जैविक खेती, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, वर्षा जल संचयन, पौधारोपण...