गढ़वा, सितम्बर 2 -- केतार, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बहनों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विगत 23 अगस्त को मेदिनीनगर में आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय की बहनों ने शिशु वर्ग में शीतल कुमारी, अंशु कुमारी, प्रियांशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं संस्कृत प्रश्न मंच किशोर वर्ग में रिंकी, शीतल, रेणु ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया। विद्यालय के बहनों ने धनबाद के बाघमारा में सोमवार को आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में सफल होने पर विद्या विकास भारती के सचिव नकुल कुमार शर्मा ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रा...