किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज. संवाददाता किशनगंज जिलान्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी स्थित रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकित कक्षा 09 एवं कक्षा 11वीं के छात्रों के श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स-2025 प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। उक्त समारोह में सुमित कुमार, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, किशनगंज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नौशाद आलम सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि श्रीनिवास रामानुजम टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स -2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पूरे बिहार में कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं...