औरंगाबाद, जनवरी 13 -- भाजपा ग्रामीण मंडल के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा को बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीमा पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने उनके कार्य की सराहना करते हुए इसे बीमा जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया। रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए बीमा कराना आवश्यक है और इसी उद्देश्य से उन्होंने व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा। उन्होंने बताया कि निरंतर प्रयास और मेहनत के कारण उन्हें इस क्षेत्र में सफलता मिली है और आगे भी बीमा के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...