प्रयागराज, जनवरी 15 -- आनंद भवन समीप गुरुवार को भारतीय जनहित कल्याण समिति के बैनर तले 30 क्विंटल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रयाग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। कवि लोकेश शुक्ला ने 'एक देश में एक हाल में एक रंग रहेंगे, मैखान-ए-भारत में सब एक संग रहेंगे' सुनाया। कवयित्री रजिया सुल्तान ने 'मंदिर में जाइए या मस्जिद में जाइए' सुनाकर माहौल को सौहार्द से भर दिया। भंडारे का शुभारंभ विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, शेखर कुमार यादव, पूर्व कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी, राकेश कुमार पांडेय, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. मजहर अब्बास समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...