अलीगढ़, जनवरी 26 -- अलीगढ़, संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा हाथरस वाला पेंच देहली गेट निवासी बीएलओ राधा गुप्ता को सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर बीएलओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यों की सराहना करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...