देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को खंड स्तर, जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर विवेकानन्द यूथ अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने देते हुए बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा मंगल दल श्रेणी के अंतर्गत यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन मंगल दलों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने सामाजिक एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में विशेष कार्य किए हों। साथ ही खेल, कला और अन्य विविध क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले मंगल दल भी इस सम्मान के पात्र होंगे। मंगल दल अपने विकास खंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को या विकास भवन स्थित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल कार्यालय में 15 सितम्बर तक आवेदन ज...