सासाराम, जनवरी 25 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, बीएलओ व ऑपरेटरों को सम्मानित किया गया। इसके पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूली छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जो समाहरणालय से होकर पुरानी जीटी रोड होते हुए न्यू स्टेडियम तक पहुंचा। इस दौरान बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...