चम्पावत, सितम्बर 8 -- चम्पावत, संवाददाता। उत्कृष्ट कार्य करने पर अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम मनीष कुमार ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिए। इन शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह हुआ। डीएम मनीष कुमार ने प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी की शिक्षिका डॉ.मजूबाला, पासम प्राथमिक विद्यालय के नरेश जोशी, खूनाबोरा हाईस्कूल के प्रकाश चंद्र उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय बिसारी के रवीश पचौली और फागपुर प्राथमिक विद्यालय के देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में एसडीएम अनुराग आर्या, सीएमओ डॉ.देवेश चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, प्रकाश सिंह जंगपांगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...