बागेश्वर, सितम्बर 27 -- जिले के नुमाइशखेत तथा गरुड़ में रामलीला की धूम मची हैं। दोनों स्थानों पर आयोजित रामलीला में राम लीला में दशरथ विलाप, राम वनवास, केवट परिवार, सुमंत विलाप से लेकर भरत मिलाप तक के दृश्यों का मंचन किया गया। नुमाशखेत मैदान में राम कौशल्या, सीता, राम कौशल्या, लक्ष्मण आदि संवाद के बाद राम, लक्ष्मण तथा सीता वन गमन कर गए हैं। केवट प्रसंग तक रामलीला का पंचम दिन मंचन हुआ। दशरथ की भूमिका पंकज पांडे, कैकयी मनोज, मंथरा मनोज जोशी, राम अंजू दफौटी, सीता दिया भंडारी, लक्ष्मण गीतांजलि साह, केवट नवीन साह, सुमंत नीरज उपाध्याय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...