मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- मोतिहारी,। गुरुवार रात 12 बजते ही प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ईसाई समाज के लोगों ने केक काटे, उसके बाद कैरोल गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया। इससे पहले क्रिसमस को लेकर शहर के सभी चर्च सज गए थे। बरियारपुर स्थित संत असीसी कैथोलिक चर्च के फादर ललित ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर छतौनी मिशन चौक स्थित मसीही आराधनालय व चेला मेरी स्कूल परिसर में भी क्रिसमस की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। यहां प्रभु यीशु की जन्मस्थली गोशाला के निर्माण के साथ उसे सजाने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां विद्यालय के बच्चों में भी क्रिसमस को लेकर विशेष उत्साह है। बच्चों ने भी क्रिसमस पर लेकर तैयारी पूरी कर ली है। यहां क्रिसमस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाना है। आकर्षण का केंद्र ब...