सूरत, अक्टूबर 30 -- सूरत के डुमास बीच पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चमचमाती लाल मर्सिडीज कार कार समुद्र की लहरों में आधी डूबकर फंस गई। कार का मालिक रील बनाने के चक्कर में गाड़ी लेकर समुद्र में घुस गया। रेत पर स्टंट मारना उसे भारी पड़ गया और देखते ही देखते कार समुद्र में धंसने लगी। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना रविवार की है। कार मालिक 18 साल का शहजान सलीम बताया जा रहा है। सलीम रील बनाने के लिए बीच पर गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। रील बनाने के चक्कर मे लग्ज़री कार बीच पर फँसी👉पुलिस ने 18 वर्षीय ड्राइवर शहज़ान सलीम को गिरफ्तार किया 👉पुलिस इंश्योरेंस कंपनी को सूचित कर रही है ताकी क्लेम नहीं मिले सूरत के डुमास बीच की घटना pic.twit...