सिमडेगा, जून 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना की पुलिस ने उड़ीसा के व्यापारी के साथ हुए लूटपाट की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को प्रेस वार्ता में एसपी एम अर्शी ने बताया कि ओडिसा के सुंदरगढ़ जिला निवासी रीमिश मिंज नामक व्यापारी पिछले चार जून को मवेशी खरीदने के लिए सिमडेगा आया था। उन्होंने बताया कि सांयपुर निवासी खुददन साव व्यापारी को मवेशी दिलाने के नाम पर सांयपुर खिजरी की तरफ ले गया था। जहां दो लोगों ने रीमिश के पास रखे 18000 रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद रिमिश ने सदर थाना में कांड संख्या 65/25 के तहत सांयपुर निवासी चरकु साव एवं एक अज्ञात के खिलाफ पैसे छिनतई का मामला दर्ज कराया था। मामले के उदभेदन के लिए थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार ...