शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- उड़ान एक उम्मीद संस्था ने विहास डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से अपने गोद लिए गए 20 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। संस्था ने यह कार्य पिछले वर्ष भावलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू किया था, जहां पहले चरण में 10 मरीजों को गोद लिया गया था। छह माह पूरे होने पर दूसरे चरण में 10 और मरीजों को शामिल किया गया।पिछले पांच माह से सीएमओ विवेक कुमार मिश्रा के सहयोग से मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि पोषण से मरीजों की सेहत में सुधार देखा जा रहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष रेखा मोदी, महामंत्री शैली गुप्ता, सह सचिव रश्मि गुप्ता, डीटीओ डॉ. मोह. फैज़ल, डीपीसी सिद्धार्थ गुप्ता और डीपीपीसी आरती सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...