मुरादाबाद, जनवरी 13 -- तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यालय स्टाफ तथा छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको का संदेश दोहराकर उसे आत्मसाथ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि हमें अपने जीवन में कठिन परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। विद्यार्थियों का लक्ष्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश की सेवा के लिए प्रशासनिक पदों पर जाना है। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उनका बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था।...