बांका, जनवरी 13 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती शंभूगंंज के बेलारी गांव में 12 जनवरी सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। उन्होंने युवाओं से कहा कि " उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" । बताया कि युवक इसे जीवन का मूलमंत्र बना लें। युवा शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने शामिल होकर प्रेरणा ग्रहण किया। स्वामी राम कृष्ण के परम शिष्य नरेंद्र देव को कोटि-कोटि नमन व वंदन किया। विवेकानंद जी की जयंती पर पहुंचे मुख्य अतिथि बीजेपी के जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद , जिला मंत्री सज्जन पासवान , जिला मंत्री सोनू शर्मा, बेलारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद हादी रजा , आभास कुशवाहा सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौ...