बदायूं, अगस्त 29 -- किसानों को भरपूर खाद का भले ही अधिकारी और मंत्री दावा करते हो लेकिन हकीकत बिल्कुल पलट है। किसान फसलों में लगाने के लिए यूरिया डीएपी खाद लेने के लिए सुबह से ही इफको केंद्र पर लाइन में लग जाते हैं। वह धूप, बारिश, गर्मी जैसी परेशानियां झेलता है फिर भी दो बोरी खाद लेने के लिए लाइन से नहीं हटता। ऐसा ही नजारा गुरुवार उझानी के इफ्को को बिक्री केंद्र पर देखने को मिला। जहां खाद के लिए मारामारी की स्थिति रही है। उझानी नगर के एकमात्र मंडी समिति स्थित इफको खाद बिक्री केंद्र पर ही नियमित यूरिया और डीएपी खाद का वितरण किया जाता है। जबकि बाकी समितियों पर नियमित वितरण न होने से किसानों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। किसान सुबह पांच बजे से ही इफको केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंच जाते हैं जिससे उन्हें समय से खाद उपलब्ध हो सके लेकिन भीड़ के...