उज्जैन, अगस्त 26 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार देर रात को सरेराह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जैन साध्वी से छेड़छाड़ की घटना के बाद माहौल गरमा गया है। घटना को लेकर एक हिंदूवादी संगठन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है जब जैन समाज का प्रमुख पर्व पर्युषण चल रहा है। पुलिस को शिकायती आवेदन दिया गया है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने ऐक्शन नहीं लिया तो वे उसके कंट्रोल रूम का घेराव करेंगे।दर्ज कराई शिकायत प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में खराकुंवा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक इलाके के जैन मंदिर से उपाश्रय जाते समय भीड़भाड़ वाली सड़क पर जैन साध्वी से एक शख्स ने बदसलूकी कर दी। जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को पता चला, आक्रोश फैल गया। इसके बाद लोगों ने खारा कुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। सूत्रों की मानें त...