उज्जैन, नवम्बर 2 -- कोई आपसे कहे कि भाई मैंने कबाड़ में एक हवाई जहाज खरीदा है। आप शयद विश्वास भी न करें, हो सकता है चौंक जाएं, लेकिन यह सच है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो भाइयों ने मिलकर 50 लाख में एक 55 सीटर हवाई जहाज कबाड़ में खरीदा है। इस एरोप्लेन की दोनों भाई शक्ल-ओ-सूरत बदल कर एक लग्जरी रूम वाले होटल में कन्वर्ट कर देंगे। हवाई जहाज दो ट्रकों के जरिए उज्जैन पहुंच गया है। मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दोनों भाइयों के नाम वीरेंद्र और पुष्पेन्द्र हैं। उन्होंने नई दुनिया से बातचीत में कहा कि उनका कबाड़ खरीदने का पुश्तैनी काम है। वह 2011 से ये काम कर रहे हैं। दोनों ये काम राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेस और कुशवाह एंड संस कंपनी के जरिए करते हैं। एक व्यक्ति ने 2019 में नीलामी के दौरान भारतीय वायु सेना से साढ़े तीन लाख रुपये में एक मिग-21 लड़ाकू...