उज्जैन, नवम्बर 5 -- मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एकबार फिर बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। बताया जाता है कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सिंहस्थ की तैयारियों को देखते हुए करीब 2 दर्जन से अधिक मकानों को बुधवार को भारी सुरक्षा बल के बीच हटाने का काम किया गया। इस अतिक्रमण निरोधक अभियान के लिए बुलडोजर लगाए गए। यह कार्रवाई उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) की ओर से की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूडीए ने बुधवार को एक बड़ा अभियान चला कर प्रशासन के सहयोग से बेगमबाग इलाके के तीन प्लॉट पर बने 15 मकानों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान फोर्स भी तैनात रही। बताया जाता है कि इलाके में उज्जैन विकास प्राधिकरण के 28 प्लॉट पर कुल 60 मकान बने थे। अब तक 4 बड़ी कार्रवाइयां अंजाम दी गई है। इस दौरान यहां 26 मकान गिराए जा चुके थे। ...