उज्जैन, नवम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के एक होटल में उस समय अफरातफरी मच गई जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को साथ लेकर एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को एक कमरे से पकड़ लिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि युवक मुस्लिम है जिसने धार्मिक पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की। हालांकि मौका पाकर युवक फरार हो गया। बताया जाता है कि दोनों पिछले 4 दिन से होटल में रुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जैन शहर के महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गली नंबर 7 स्थित एक होटल में बुधवार को तब हंगामा हो गया जब हिंदू संगठनों ने महाकाल थाना पुलिस की मदद से एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक को एक साथ कमरे में पकड़ लिया। हिंदूवादी संगठनों ने इसे 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए पुलिस ने ऐक्शन लेने की मांग की। महाकाल थाना पुलिस युवकी को पूछताछ ...