समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- उजियारपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के विरुद्ध चल रही पुलिस की लगातार निगरानी में उजियारपुर पुलिस ने बुधवार की शाम चकसिराय गांव से एक ट्रक के तहखाने से तीन कार्टन शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने उक्त ट्रक के अलावा मौके पर एक बाइक भी जब्त किया है। बरामद शराब की मात्रा 750 मिली की 33 बोतल में पैक बताया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त ट्रक से बड़ी खेप लाई गई थी जो विभिन्न जगहों पर डिलेभरी देकर उक्त जगह पर शेष बचा शराब को डिलेभरी देने की तैयारी की जा रही था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे पहले पुलिस उसे पकड़ने का असफल प्रयास किया परंतु धंधेबाजों ने शराब को ठिकाना लगाने में कामयाब हो गया। हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में चला गया इसके बाद पुलि...