नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- रात के अंधेरे में राबड़ी आवास से पौधे और गमले निकाले जाने पर राजनीति जारी है। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कि 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी राबड़ी आवास को रात के अंधेरे में आनन-फानन में खाली किया जाना अपने आप में कई गंभीर सवाल खड़े करता है। यह कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि स्पष्ट संकेत है कि दाल में कुछ तो काला है। जनता सब देख रही है। एक-एक बात का हिसाब लेगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार पर भी तंज कसा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो व्यक्ति वर्षों तक बिहार की सत्ता के शीर्ष पर रहा, उसे यदि आज उजाले से डर लग रहा है, तो जनता के मन में शंका स्वाभाविक है। रात का अंधेरा, चुप्पी और जल्दबाज़ी-ये सभी लोकतांत्रिक आचरण के विपरीत हैं। अगर सब कुछ साफ़-सुथ...