पलामू, अगस्त 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के छात्रों ने सोमवार को परिसदन महिला एवं बाल विकास के केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को उच्च शिक्षा में सुधार के लिए मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में झारखंड में उच्च शिक्षा की स्थिति को अवगत कराते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, बुनियादी सुविधाओं को कमी को दूर करने, शोध और नवाचार की उपेक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने आदि मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर इस दौरान रंजन कुमार यादव, शत्रुध्न चौरसिया, औनेश मेहता, अशोक साह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...