अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11.09 करोड़ की लागत से पीजी ब्लॉक का निर्माण होना है। इसके लिए डीपीआर तैयार कर उच्च शिक्षा निदेशालय को दे दी गई है। शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. एचएस नयाल को डीपीआर सौंपी। यहां उप निदेशक डॉ. आरएस भाकुनी व सहायक निदेशक डॉ. गोविन्द पाठक भी रहे। प्राचार्य ने बताया कि चार मंजिला भवन में मल्टी स्किल, आईटी लैब, प्लेसमेंट सेल, इमर्जिंग टेक्नोलॉजी लैब, एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर व पीजी कक्षाओं की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...