धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता उच्च शिक्षा की पढ़ाई करनेवाले धनबाद के 25 हजार से अधिक छात्रों को पिछले छह महीने से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। राज्य सरकार से आवंटन नहीं मिलने की वजह से छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है। कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है। धनबाद के छात्र पिछले छह महीने से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं। कल्याण विभाग की ओर से एससी-एसटी और ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए यह योजना चलाई जाती है। एससी-एसटी को इस योजना की राशि का भुगतान हो चुका है। लगभग 25 हजार ओबीसी छात्र इस राशि के लिए इंतजार कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अभी तक राशि का आवंटन नहीं हुआ है। मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करनेवाले छात्र-छात्राओं को इस योजना से राशि मिलती है। पोस्ट मै...