किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज जिला उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इलाके में शुमार है लेकिन हाल के दिनों में कई बदलाव भी हुए है, शहर का विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में कुछ न कुछ विकास की सीढ़ियां जिला चढ़ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में और भी बदलाव की जरूरतें हैं। सरकारी कॉलेज सहित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग आदि कालेज खुलने चाहिए, जिससे यहां के बच्चों को अपने जिले में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिले। कोटा एवं अन्य शहरों के तर्ज पर शिक्षण संस्थान की जरुरत है। हालांकि किशनगंज में एमजीएम मेडिकल कालेज, आईटीआई कालेज है। इन कालेजों की संख्या बढ़ेगी तो अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कालेज खुलने की ज्यादा जरुरत है। इसी मुद्दे पर कुछ युवाओं से उनकी राय हिंदुस्तान टीम ली। जिसमें सभी के विचार...