लखीसराय, अगस्त 29 -- चानन। चानन में डिग्री कॉलेज की व्यवस्था नहीं रहने से छात्रों को उच्चतर शिक्षा के लिए बाहर का रूख करना पड़ता है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, कृषि और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लेने के प्रति छात्रों में खासा उत्साह होता है। लेकिन व्यवस्था नहीं रहने से खासकर बालिकाओं के सपने दफन हो जाते हैं। छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर गंभीर है। कई अभिभावक विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अपने बच्चों को नामांकन करवा चुके हैं। इस बार मैट्रिक व इंटर की जारी रिजल्ट में ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राएं कम संसाधन के बल पर भी अच्छा प्रर्दशन किया था। अब छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही खान सर के ऑन लाइन क्लास का हिस्सा बन रहे हैं। शिक्षाविद्, अभिभावक व छात्राओं की मानें तो आज भी अच्छे स्कूल कॉलेज की अपनी मान...