बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- उच्च शिक्षा के लिए अब आर्थिक तंगी नहीं होगी, लें लोन स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से चार लाख तक की मिलेगी मदद कमाने के बाद किस्तवार लौटाएं राशि तुंगी गांव में युवाओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी फोटो : तुंगी कैंप : बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी गांव में मंगलवार को युवाओं को आर्थिक हल युवाओं का बल योजना की जानकारी देतीं डीआरसीसी प्रबंधक कल्पना कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड के तुंगी गांव में मंगलवार को युवाओं को आर्थिक हल युवाओं को बल योजना की जानकारी दी गयी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) की प्रबंधक कल्पना कुमारी ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अब आर्थिक तंगी नहीं होगी। आप उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। इस राशि...