रांची, सितम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलनेवाले राष्ट्रीय मेगा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान और पोषण माह में सक्रिय सहयोग करें। इसके तहत विश्वविद्यालय और कॉलेज अपने परिसरों से इस अभियान का संदेश व्यापक स्तर पर फैलाएंगे, विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे और निक्षय मित्र पंजीकरण में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह पहल 1 अक्तूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस से जुड़ी है। इस दौरान देशभर में रक्तदान शिविर आयोजित होंगे और एक लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का वार्षिक पोषण माह मातृ और शिशु स्वास्थ्य, किशोरियों के पोषण और समुदाय में ...