औरंगाबाद, जनवरी 13 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में नवनिर्वाचित विधायक डॉ. प्रकाश चंद्रा के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिंदेश्वर प्रसाद ने की, जबकि संचालन शिक्षक वीरबहादुर सिंह ने किया। समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से विधायक डॉ. प्रकाश चंद्रा को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक अजय शर्मा को भी अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं, जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अभिभावकों और शिक्षकों से प्रेरणा लेकर अपना बेहतर भविष्य तय करते हैं और शिक्षा ही सुंदर व सुदृढ़ समाज की आधारशिला है। विधायक ने बच्चों ...