लखीमपुरखीरी, जून 6 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तचाप जागरूकता माह के तहत लोगों को जागरूक किया गया। 17 मई से 16 जून तक चलाए जा रहे उच्च रक्तचाप जागरूकता माह के तहत गुरुवार को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वॉकाथन का आयोजन एनसीडी क्लीनिक के द्वारा किया गया। एनसीडी क्लीनिक के चिकित्सक डा. देवराज वर्मा ने उच्च रक्तचाप बारे में जानकारी दी । एनसीडी स्टाफ नर्स जावित्री देवी ने उच्च रक्तचाप की जांच एवं नियंत्रित करने के बारे में बताया। इस मौके पर काउंसलर मंजीत सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...