कटिहार, मई 30 -- समेली। एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क जो उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमर होते हुए बकिया गांव के बाद बरारी प्रखंड के मरघिया को जोड़ती है। देवकीनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने के लिए छात्रों को ईट सोलिंग सड़क तक नसीब नहीं हो सका। नहर पर बना कच्ची सड़क बरसात में कीचड़ में तब्दील हो गया है। नहर के किनारे अवस्थित आदर्श मध्य और देवकी नंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने का एकमात्र नहर के एक छोड़ से जाने वाली रास्ता पर सड़क निर्माण के लिए नहर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग के लिए स्थानीय मुखिया मनीष कुमार ठाकुर, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष अख्तरी परवीन ,समाजसेवी मो. सिराजुल, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद,एमएलसी अशोक अग्रवाल, सांसद, विधायक को आवेदन पत्र के माध्यम से मांग के लगभग दस वर्षों बाद ...