मथुरा, नवम्बर 17 -- मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे शनिवार को बिना बैग के स्कूल जाएंगे। इस दिन बच्चों को पढ़ाई के स्थान पर नई शिक्षा नीति के तहत खेलकूद के साथ रचनात्मक गतिविधियों का अभ्यास कराया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों को पढ़ाई के दबाव से मुक्त करना और सीखने को आनंददायक बनाना है। साल में 10 दिन बच्चे बिना बैग के स्कूल जाएंगे। कक्षा में पाठ्यपुस्तक आधारित पढ़ाई नहीं होगी, बल्कि फन एक्टिविटी, क्विज, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, कहानियां, विज्ञान प्रयोग, कला व खेलकूद के जरिए बच्चों की अवधारणाओं को मजबूत किया जाएगा। जिले के एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) इस नई व्यवस्था में शिक्षकों का सहयोग करेंगे। वे शिक्षकों को गतिविधियों की रूपरेखा, विषयगत गतिविधियों के मॉड्यूल और बच्...