पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रयास किया जाता है। इसके लिए प्रसव के पूर्व गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाती है। गर्भवती महिलाओं के लिए अब सभी सरकारी अस्पतालों में 03 प्रसव पूर्व जांच एएनसी सुनिश्चित की जाती है। गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में समय पर जांच करते हुए लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जिससे गर्भवती महिला और होने वाले शिशु बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया बताते हैं कि इस दिशा में लगातार प्रशिक्षण और जरूरी जानकारी संबंधित कर्मियों को प्रदान की जाती है। इससे शिशु के साथ...