सहारनपुर, जुलाई 19 -- संपूर्ण समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। हालांकि इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने को निर्देशित किया। शनिवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 25 फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के सामने पहुंचे। हालांकि तीन शिकायतों को डीएम की मौजूदगी में निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 16 शिकायतें थी। जबकि नगर पालिका परिषद, चकबंदी, देवबंद कोतवाली, बीडीओ, पूर्ति विभाग और बैंक सहित अन्य विभागों से सबंधित शिकायते डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने सुनी। डीएम मनीष बंसल ने अधिकारियों को गुणवत्ता ...