गोड्डा, जनवरी 22 -- मेहरमा, एक संवाददाता: कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का की कहावत, थाना क्षेत्र के मेहरमा ठाकुर गंगटी मुख्य मार्ग पर स्थित एक छोटे से गांव चंपा की है।उक्त तस्वीर इसी गांव के पास की है। जहां के अधिकांश युवा देश की सेवा हेतु सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं।परंतु यहां खेल मैदान नहीं होने के कारण युवकों को सड़क किनारे ही प्रतिदिन सुबह अभ्यास और व्यायाम करने को विवश होना पड़ता है। जहां हादसे की संभावना बनी रहती है। इस होकर गुजरने वाले लोग भी इनकी कड़ी मेहनत और इनके जज्बे को सलाम करते हैं। दुर्भाग्य है कि यहां के युवकों को आगे बढ़ाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है। खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया का नारा यहां संसाधनों के अभाव में दम तोड़ता नजर आ रहा है। यहां के युवकों में खेल और सेना में जाने की ललक एवं माद्दा भ...