सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में यूरिया एवं खाद की कालाबाजारी को लेकर डीएम रिची पांडेय ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसानों को समय पर और उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में उर्वरक की आपूर्ति और वितरण की दैनिक मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर प्रखंड में किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध हो। प्रखंडस्तर पर उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए और निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं सभी प्रखंड कृषि प...