बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौक पर स्कॉर्पियो में बैठी महिला के गले से दो उचक्कों ने सोने का चेन उड़ा ली। दोनों उचक्के चेन उड़ाकर भागने लगे। महिला के पति व पुत्र ने दोनों का पीछा किया और एक उचक्के को पकउ़ लिया। उसने महिला के पुत्र को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया। घटना बीते 24 अगस्त की है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला के पति मझौलिया थाने के लालसरैया वार्ड-एक निवासी मो. नजीब आलम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में मझौलिया के जौकटिया वार्ड-7 निवासी धनेश कुमार व झुन्ना को आरोपित किया गया है। एफआईआर में नजीब आलम ने बताया है कि बीते 24 अगस्त की शाम वे परिवार के साथ स्कॉर्पियो से पैतृक गांव आ रहे थे। जौकटिया में पुत्र मो. नेहाल को पानी खरीदने के...