लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- शहर के सटे हफीजपुर गांव में स्थित जिंद बाबा की मजार पर बसंत पंचमी पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मजार पर चादरपोशी की और सुखमय जीवन की मनौती मांगी। प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को लगने वाले इस मेले में खेल-तमाशे, झूले तथा खाने-पीने की सैकड़ों दुकानें सजाई गईं, जिससे मेले की रौनक बढ़ गई। इसके साथ ही दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा पूड़ी-सब्जी व तहरी का भंडारा भी आयोजित किया गया। मेले के दौरान जेबकतरे व उचक्के भी सक्रिय नजर आए। बताया गया कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भम्मापुर निवासी एक महिला के कुंडल और खुटार रोड निवासी बबली के गले से उचक्कों ने सोने की जंजीर पार कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...