बोकारो, मई 28 -- गोमिया प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी स्थित हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय ने जैक की मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक मिसाल कायम किया है। 142 विद्यार्थियों में से 72 ने प्रथम श्रेणी, 67 ने द्वितीय श्रेणी और 3 ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के टॉपर सचिन कुमार महतो बने हैं। द्वितीय स्थान पर डेगलाल महतो व तृतीय स्थान नीलम कुमारी को मिला। सीमा कुमारी ने चतुर्थ और कुमारी निशा ने पंचम स्थान प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत के बल पर किसी भी परिस्थिति में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया जा सकता है। विप्रस अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया महादेव महतो, सचिव कामेश्वर महतो व प्राचार्य लोकेन्द्र कुमार महतो ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए कहा...