गुमला, जनवरी 19 -- गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को उग्रवादी हिंसा में मारे गये के दो लोगों आश्रितों को चतुर्थ वर्ग पद पर अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। नौकरी पाने वालों में जतरू सिंह ग्राम कुरूम पालकोट के पुत्र जयधन सिंह और बुद्धेश्वर नगेसिया ग्राम जुड़वानी विशुनपुर के पुत्र नेवलाल नगेसिया शामिल हैं। राज्य सरकार के गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार और जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में दोनों आश्रितों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट देते हुए पदस्थापित किया गया। नियुक्त कर्मियों को वेतन-भत्ते के साथ जीवन-यापन भत्ता और अन्य अनुमोदित भत्ते प्रदान किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और आजीविका सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे कदम से...