गिरडीह, दिसम्बर 31 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के सिजुवाई गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुबरी, तिलैया, बलथरवा, दुधपनिया, लोढ़ियाटांड़, कुरहा, हरदिया, रेहा, ककड़ियार, अहराय व सलैया गांव के ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम सभा में मुख्य रुप से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी एवं रेंजर अनिल कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे। ग्राम सभा में वन विभाग के द्वारा जोत आबाद वाली जमीन पर वन विभाग के द्वारा ट्रेंच काटे जाने का विरोध किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि वन अधिकार कानून को समय समय पर संशोधित किया गया था। नियम 2012 के तहत 16 नवंबर 2023 को ग्राम सभा की बैठक हुई थी। उसके तहत जमीनों पर सामुदायिक दावा किया गया था। बैठक अंचल निरीक्षक कर्मचारी आदि के अलावा वन विभाग पदाधिकारी भी उपस्थित हुए थे। वर्तमान में वन विभाग ...