अल्मोड़ा, अक्टूबर 28 -- चौखुटिया, संवाददाता। छठ पर्व पर मंगलवार सुबह पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मैईया की पूजा-अर्चना की। 36 घंटे बाद महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ अपना व्रत तोड़ा। छठ पर्व पर व्रत धारी महिलाओं ने सोमवार रात अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना की। छठ के दूसरे दिन मंगलवार सुबह क्षेत्र में रह रहे बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के व्रतधारियों ने रामगंगा के पावन छठ घाट पर सामूहिक रूप से छठ मैईया की पूजा-अर्चना की। छठ मैईया के गीत, भजन भी गाए गए। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। महिलाओं ने परिवार की खुशहाली की कामना की। छठ घाट पर सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। करीब छह बजे मनवांछित कार्य की सफलता के लिए हाथों में फलों की टोकरियां लिए घंटों नदी में खड़े होकर सूर्य भगवान की पूजा की। सूर्य के...