विकासनगर, सितम्बर 22 -- अंकिता भंडारी की तीसरी बरसी पर उत्तराखंड क्रांति दल ने अस्पताल रोड पर कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में शामिल मातृशक्ति, युवाओं, सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर भी तीखे सवाल खड़े किए। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड मात्र एक जघन्य अपराध नहीं, बल्कि यह हमारी देवभूमि की अस्मिता और बेटियों के सम्मान पर सीधा प्रहार है। जिन हाथों ने न्याय की रक्षा करनी थी, वही हाथ आज सच्चाई पर पर्दा डालने में लगे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद जनता जिन सवालों के जवाब चाहती है, वे आज तक अनुत्तरित हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर 2022 में भाजपा नेता और तत्कालीन राज्यमंत्री रहे विनो...