गिरडीह, दिसम्बर 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरखांगो इन दिनों असमाजिक तत्वों के लगातार उत्पात का शिकार है। विद्यालय परिसर में हो रही शरारती व अपराधिक घटनाओं ने न सिर्फ शैक्षणिक माहौल को प्रभावित किया है, बल्कि यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालात ऐसे हो चुके हैं कि विद्यालय परिवार स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जानकारी के अनुसार असमाजिक तत्वों द्वारा कभी छात्रों के साथ मारपीट की जाती है तो कभी विद्यालय की चहारदीवारी तोड़ दी जाती है। इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और शौचालयों को भी क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। इन घटनाओं को लेकर कुछ दिन पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति ने घोड़थम्भा ओपी में लिखित आवेदन देकर द...