लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ मंडल के अपर निदेशक ने अगस्त की प्रोत्साहन राशि न देने का निर्देश दिए डॉक्टरों ने अगस्त में मरीजों को ई संजीवनी से नहीं दिया इलाज लखनऊ, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत मेडिकल अफसरों (एमओ) और कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) ने अगस्त में एक भी मरीज का इलाज ई संजीवनी सेवा के तहत नहीं किया है। स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ मंडल के अपर निदेशक ने लखनऊ समेत छह जिलों के सीएमओ को पत्र भेजकर सभी एमओ और सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने और अगस्त माह की प्रोत्साहन राशि का भुगतान न करने का सख्त निर्देश दिया है। लखनऊ सीएमओ ने 404 डॉक्टरों व सीएचओ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। ई संजीवनी राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा है, जो आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से डॉक्टरों और विशेषज्ञों से वीडियो परामर्श की सुविधा प्रदान करती है। इ...