मधुबनी, जनवरी 25 -- मधुबनी/खजौली, निज प्रतिनिधि। जिले में लाभुक आधारित योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का त्रुटिहीन डाटा अब तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने से करीब 59 हजार विद्यार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित होने की कगार पर हैं। इस गंभीर मामले को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा), मधुबनी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कड़ा स्मार पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा-सह-नोडल पदाधिकारी, डीबीटी कोषांग तथा शिक्षा विभाग के पूर्व पत्रों के आलोक में डाटा सुधार का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके एमआईसी पटना द्वारा त्रुटिपूर्ण डाटा वापस किए जाने के बाद भी संशोधन नहीं कराया गया, जो स्पष्ट...