वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के इलेक्टॉनिक अपशिष्ट (ई-वेस्ट) प्रबंधन एवं पुनर्चक्रण केंद्र ने काम करना शुरू कर दिया है। इस केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग में इस केंद्र में काम शुरू हो जाने से ई-वेस्ट प्रबंधन तकनीकों के विकास के नए द्वार खुल गए हैं। अपनी अत्याधुनिक इनक्यूबेटर सुविधा के माध्यम से यह केंद्र पर्यावरण-अनुकूल समाधानों को प्रोत्साहित करेगा। 'मेक इन इंडिया' पहल के अंतर्गत स्वदेशीकरण को बढ़ावा देगा। ई-वेस्ट प्रबंधन एवं पुनर्चक्रण के क्षेत्र में आजीविका और उद्यमिता के नए अवसर सृजित करने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस केंद्र का नामकरण, आईटी के जमाने में बीएचयू के छात्र रहे धातुकर्म अभियंता विनोद घई के नाम पर किया गया है। इस केंद्र का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो.अम...